ग्वालियर में एक अज्ञात ने दी SP ऑफिस में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप

By सुयश भट्ट | Jul 05, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना मिलने से डर का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बीडीएस दस्ते और जवानों ने तलाशी शुरु कर दी। दरअसल एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके एसपी ऑफिस में बम होने की सूचना दी। कॉलर ने बताया कि जगह-जगह बम लगाया गया है। कोई सुरक्षा नहीं थी, बहुत आसान काम था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों को पूरी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें:भोपाल भदभदा विश्रामघाट में तैयार होने जा रहा स्मृति वन, 5 से 7 जुलाई तक होगा पौधारोपण 

बता दें कि बम होने की सूचना पर पुलिस के अफसर और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरु कर दी। जहां तलाशी के दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसकी हालत मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसने फोन करने की बात स्वीकार की है। हालांकि युवक को एसपी के निर्देश पर युवक को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया है।

प्रमुख खबरें

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारी बनाने में विफल रहे: Hardik Pandya

CM Yogi Adityanath का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

Rajasthan के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज