Rajasthan के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2024

राजस्थान के एक मंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के आरोप में शुक्रवार को उदयपुर जिले के कोटड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अज्ञात आरोपी ने तीन दिन पहले जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश भेजा था।

मंत्री के बेटे ने यह संदेश पढ़ा और अपने पिता को सूचित किया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। आरोपियों ने मंत्री पर आदिवासी लोगों को हिंदू धर्म में परिवर्तित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिंदू धर्म का पालन नहीं करता है।

मंत्री खराड़ी ने उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को फोन पर मामले की जानकारी दी और बाद में उदयपुर के कोटड़ा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद