Manipur में 600 एकड़ से अधिक भूमि पर चूरा पोस्त की अवैध फसल नष्ट की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2025

मणिपुर के उखरुल और कांगपोकपी जिलों में सुरक्षा बलों ने 600 एकड़ से अधिक भूमि पर चूरा पोस्त की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर के बीच उखरुल जिले के याओलन, लमलाई चिंगफेई, शोंगफेल, मुल्लम, तोरा, चम्फुंग, टेनेम, फाली और चंगटा समेत विभिन्न स्थानों पर कुल 559 एकड़ भूमि पर चूरा पोस्ट की फसल नष्ट की गई।

सुरक्षा बलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के एल सिमोल, जांगनॉम्फाई और एस पी नाइमुन क्षेत्रों में एक अलग अभियान में 42 एकड़ चूरा पोस्त की फसल नष्ट की। इस अभियान के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शनिवार को तेंगनौपाल जिले मेंवाहनों की नियमित जांच के दौरान नशीला पदार्थों के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास 212 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद हुई।

प्रमुख खबरें

Jaishankar ने भगवान कृष्ण और हनुमान को दुनिया के सबसे महान राजनयिक बताया

Skin Care: धूप से भी ज्यादा स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये चीजें

Teji Bachchan Death Anniversary: मनोविज्ञान प्रोफेसर और कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी बच्चन, बनाई थी अलग पहचान

अंगूरी भाभी पर कमेंट करना शिल्पा शिंदे को पड़ गया भारी! टीवी के श्री कृष्ण ने लगाई क्लास; बोले- आप में कमी.....