By सुयश भट्ट | Mar 10, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में गौशाला में गायों की मौत मामला गरमाया । इस मामले को कांग्रेस के विधायकों ने उठाया। सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मामला गरमाया।
कांग्रेस विधायकों ने न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि सदन से वॉाकआउट भी कर दिया। कांग्रेस ने गौ ग्रास का पैसा बढ़ाने और गौ हत्या के मामले में सदन का वॉकआउट किया।
इसे भी पढ़ें:5 राज्यों के रुझानो के बाद बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- कांग्रेस-सपा को जनता ने नकारा
वहीं वॉकआउट के बाद कांग्रेस नेता सुखदेव पांसे और कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों की मौत बंद हो, गायों के हत्यारों पर कार्रवाई हो। बीजेपी सरकार चारे का पैसा सरकार खा गई।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ जब सीएम थे तब 1 हजार गौशालाओं का निर्माण हुआ था। कथित गौसेवा वाली पार्टी बीजेपी की सरकार में चारे की कटौती से गाय भूखी मर रही हैं। यह बहुरुपी सरकार है। सरकार बनने के बाद गाय के मुद्दे को भूल जाती है बीजेपी।