न्यूयॉर्क में प्राइमरी टला, ट्रंप ने राज्य की सीमाएं सील करने का विचार बदला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2020

न्यूयॉर्क।  अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य में लॉकडाउन (बंद) लागू करने पर विचार करने की घोषणा कर राज्य तथा पड़ोस के न्यू जर्सी और कनेक्टीकट के गवर्नरों को चौंका दिया था। हालांकि रात में उन्होंने अपना विचार बदल लिया और ट्वीट कर कहा कि यात्रा परामर्श जारी करना बेहतर उपाय है। राज्य की सीमाएं सील करने की ट्रंप की टिप्पणी पर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसे अवैध और “युद्ध की संघीय घोषणा” बताया था। यात्रा परामर्श में इन तीन राज्यों के निवासियों से अगले दो हफ्ते तक बहुत जरूरी न होने पर किसी भी तरह की यात्रा से बचने की अपील की गई है। इस बीच, कुओमो ने न्यूयॉर्क में होने वाली प्राइमरी (प्राथमिक चुनाव) को अप्रैल से टाल कर जून में कर दिया है। वहीं नर्सों ने और अधिक सुरक्षित उपकरण मुहैया कराने की अपील की है तथा अधिकारियों के उन दावों को गलत बताया कि आपूर्ति पर्याप्त है।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया