श्रीलंका में चर्च समेत कई जगह धमाके, अब तक 52 की मौत, 300 से अधिक जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2019

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान दो गिरजाघरों में कई विस्फोटों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों और पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ। 

इसे भी पढ़ें: जापान के नये सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे ट्रंप

उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि अब तक कम से कम 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया की हमारे गिरजाघर पर बम हमला हुआ है, कृपया आएं और मदद करें। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?