खालिस्तानियों के गढ़ में हिंदुओं ने पकड़ ली उसकी गर्दन, पीला झंडा फेंककर भागने की आ गई नौबत

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2023

कनाडा में खालिस्तानियों के गढ़ में ही खालिस्तानियों की गर्दन पकड़ी गई है। खालिस्तानियों के सामने भारतीय शेर उतर गए और उन्हें खदेड़ दिया। हालत ये हो गई कि खालिस्तानियों को अपने पीले झंडे छोड़कर भागना पड़ा। एक बड़ी साजिश के तहत कनाडा के खालिस्तानी मंदिर के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। ये प्रदर्शन कनाडा के सरे शहर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर हो रहे थे। खालिस्तानी भारत को लेकर बुरा-भला कह रहे थे और मंदिर पर हमले की धमकियां भी दे रहे थे। लेकिन तभी वहां हिंदू भक्तों का एक समूह पहुंच गया। इन हिंदुओं ने बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: संसद में घुसपैठ करने वालों को 10 लाख की कानूनी सहायता देगा पन्नू, कहा- मेरी प्रतिक्रिया से संसद हिलेगी

हिंदुओं की ताकत देख खालिस्तानी घबरा गए। हिंदुओं ने भारत माता की जय और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। ये सभी मंदिर के सामने चट्टान बनकर खड़े हो गए। हिंदुओं की एकता देख धीरे-धीरे सारे खालिस्तान दुम दबाकर भागते बने। सबसे हैरान तो वहां खड़ी कनाडा की पुलिस ने किया। कनाडा की पुलिस चुपचाप खालिस्तानियों का समर्थन करती रही। सड़क के एक तरफ खालिस्तानी झंडा लेकर भारत को भारत को लेकर अपशब्द कहते रहे और मानो कनाडा की पुलिस का मुंह ही सिल गया था। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: US में बैठे-बैठे भारत को धमका रहे Gurpatwant Singh Pannun का आखिर इलाज क्या है?

कनाडा की पुलिस भले ही खालिस्तानियों का कुछ न बिगाड़ पाई हो लेकिन हिंदू मंदिर के सामने पैर जमाकर डट गए।  मंदिर की रक्षा करने उतरे हिंदुओं ने कहा कि खालिस्तानी असली सिख नहीं हैं और हिंदुओं और सिखों की एकता हमेशा खालिस्तानियों पर भारी पड़ेगी। लेकिन खालिस्तानी भागने से पहले मंदिर प्रशासन को धमकी देकर भागे हैं। इन खालिस्तानियों ने कहा कि वो दोबारा आएंगे। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव