Telangana में दो छात्राएं छात्रावास में फंदे से लटकी मिलीं, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

तेलंगाना में यदाद्री भुवनगिरी जिले के भोंगिर में एक सरकारी छात्रावास में दो छात्राओं ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियों को कुछ अन्य छात्रों और छात्रावास अधिकारियों ने एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया।

दोनों की उम्र 15 साल थी एवं वे 10वीं कक्षा की छात्रा थीं। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि उन्होंने शनिवार को यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि छात्राएं छात्रावास में रहती थीं और सरकारी बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ती थीं।

कथित सुसाइड नोट में लड़कियों ने यह कदम उठाने के लिए माफी मांगी है और कहा है, हमें उस गलती के लिए दोषी ठहराया गया है जो हमने की ही नहीं। सुसाइड नोट में उन्होंने एक-दूसरे के बगल में दफन होने की इच्छा जताई।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत