लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंगाल की तीन सीट पर करीब 82 प्रतिशत मतदान हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2024

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच राज्य की कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार सीट पर मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “मतदान प्रतिशत 81.91 रहा। हम पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल का मतदान प्रतिशत देश में सबसे अधिक रहा है या नहीं, क्योंकि कई राज्यों में अंतिम आंकड़े अभी घोषित नहीं किए गए हैं।” 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता BJP में शामिल, कांग्रेस ने उन्हें विश्वासघाती बताया


उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक कूचबिहार में 82.17 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 83.66 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 79.76 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में क्रमशः 84, 86 और 83 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रमुख खबरें

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Amarnath Yatra के लिए 65 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया