आतंकी समूहों पर कार्रवाई पाक के हित में, उसे समझाने की हर कोशिश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका पाकिस्तान को यह समझाने के लिए हरसंभव तरीके आजमाने पर विचार कर रहा है कि आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उसके अपने हित में है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘तमाम बहसों का केंद्र पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करना नहीं है। चर्चाएं इसलिए हैं कि पाकिस्तान को यह समझाने के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल कैसे किया जाए कि आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करना उसके अपने हित में है।’’ अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह विकल्प पाकिस्तान को चुनना है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करे और अमेरिका तथा शेष दुनिया के साथ घनिष्ठ संबंधों का लाभ उठाए या अपना रवैया नहीं बदलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाव का सामना करे।’’बीते हफ्ते फॉक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में, ट्विटर पर और व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में अमेरिका के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया था। तब ट्रम्प ने यह भी दोहराया था कि जब तक पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता तब तक उनका प्रशासन उसे दी जाने वाली सभी सहायता बंद रखेगा।

प्रमुख खबरें

लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी... भारत के इन हिस्सों को शामिल कर नेपाल छापेगा 100 रुपये के नोट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत

हमने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए मनाया : Mallikarjun Kharge

IPL 2024: Shubman Gill ने दी महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के बल्लेबाजी के टिप्स- Video