पिछले चार साल में प्रधानमंत्री का हर दिन चुनावों की चिंता में बीता: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर काम चुनाव को ध्यान में रखकर करते हैं तथा पिछले चार वर्षों में उनका हर दिन चुनावों की चिंता में ही बीता है। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने अब तक जितने झूठ बोले हैं उनमें यह तब सबसे बड़ा झूठ है। अब तक के कार्यकाल में उनका हर दिन चुनावों की चिंता में बीता है। उनके सभी भाषण और कार्यक्रम चुनाव से संबंधित होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काश, प्रधानमंत्री ने वोटों को ध्यान में रखे बिना कुछ किया होता।’’ 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय लोकसेवा दिवस समारोह के समापन के मौके पर कल कथित तौर पर कहा था कि ‘मैं चुनाव के लिए काम नहीं करता।’ मोदी ने यह भी कहा था कि कहा कि जन भागीदारी भारत जैसे देश में सफलता की आधारशिला है। गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लोगों में, बैंकिंग प्रणाली को लेकर यह विश्वास पैदा किया जाना चाहिए कि करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग नहीं होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लोगों में अपनी सरकार और बैकिंग प्रणाली को लेकर विश्वास पैदा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लोगों का विश्वास बनाए रखने में विफल रहे हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना