Astrology Tips: साढ़े साती के तीसरे चरण में कुंभ राशि पर मेहरबान होंगे शनिदेव, हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ

By अनन्या मिश्रा | Jun 05, 2025

इस समय कुंभ राशि की साढ़े साती का आखिरी पड़ाव चल रहा है। इस दौरान कुंभ राशि से शनि की साढ़े साती उतर रही है। ज्योतिष की गणना के मुताबिक उतरती हुई साढ़े साती कुंभ राशि के लोगों के लिए काफी शुभ और लाभकारी परिणाम लेकर आने वाली है। वहीं कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती खत्म होने से कुंभ राशि के लोगों को लाभ मिलने वाले हैं, जोकि पारिवारिक रूप से लेकर करियर तक में देखने को मिलेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनि की साढ़े साती कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसे लाभकारी रहने वाली है।


करियर में बदलाव

बता दें कि कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती खत्म होने वाली है। ऐसे में जो भी इन जातकों के करियर में रुकावटें आ रही थीं, वह अब दूर हो जाएंगी। इन राशि से उतरती हुई साढ़े साती की वजह से करियर में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। साढ़े साती उतरने के कारण करियर में तेजी से ग्रोथ होगी और एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


नौकरी और व्यापार करने वाले जातकों को साढ़े साती से लाभ मिलने वाला है। नौकरी पेशा करने वाले लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे और जो लोग नौकरी तलाश कर रहे हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। नौकरी में बदलाव के साथ आय में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं व्यापारियों को भी अच्छी डील मिल सकती है। जिन जातकों का व्यापार ठप पड़ा था, वह भी अब चलने लगेगा।


स्वास्थ्य में बदलाव

कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती उतरने की वजह से सेहत में भी लाभ देखने को मिलेगा। वहीं जो लोग स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे हैं, या फिर किसी पुरानी बीमारी ने आपको जकड़ रखा है या कोई दवा असर नहीं कर रही है, तो आपको लाभ मिलेगा। वहीं शनिदेव की कृपा से सेहत में भी लाभ मिलेगा। वहीं शनि के तीसरे चरण की साढ़े साती में स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज