UP : सामान से लदा ट्रक रोकने पर सिपाही के बेटे ने एआरटीओ से की मारपीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2023

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में क्षमता से ज्यादा सामान से लदे एक ट्रक को रोकने पर प्रवर्तन कार्यालय में तैनात सिपाही के बेटे ने एआरटीओ फिरोजाबाद से कथित तौर पर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एआरटीओ की शिकायत पर पुलिस सिपाही के बेटे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। अधिकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेश कर्दम को विशेष जांच ड्यूटी पर आगरा भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि कर्दम ने रविवार सुबह पांच बजे छलेसर चौकी के पास जांच के दौरान क्षमता से ज्यादा सामान से लदे एक ट्रक को रोका। अधिकारी के अनुसार, ट्रक चालक स्टाफ की गाड़ी होने की बात कहकर उसे जाने देने की बात कह रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बीच, ट्रक का मालिक मोहन कुमार मौके पर पहुंच गया और खुद को प्रवर्तन कार्यालय में तैनात सिपाही उदयवीर का बेटा बताते हुए वाहन को छोड़ने के लिए कहा। अधिकारी के मुताबिक, एआरटीओ ने उदयवीर को फोन मिला दिया, तभी मोहन ट्रक चालक से भागने को कहने लगा, लेकिन सिपाहियों ने उसे रोक लिया और वाहन को धर्मकांटा तक ले गए।

अधिकारी के अनुसार, ट्रक चालक को भागने से रोकने की कोशिश करने के दौरान मोहन ने एआरटीओ और सिपाहियों के साथ मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एआरटीओ ने बताया कि ट्रक पर 60 से 65 टन अवैध खनन सामग्री लदी हुई थी। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वाहन का वर्ष 2022 से टैक्स भी जमा नहीं कराया गया था। पुलिस के मुताबिक, एआरटीओ की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

सत्ता स्थायी नहीं: Karnataka में Siddaramaiah को शिवकुमार का सीधा संदेश! सियासी सरगर्मी बढ़ी

Vaikuntha Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को खुलेगा स्वर्ग का द्वार, जानें शुभ मुहूर्त और पाएं मोक्ष का वरदान

वंच‍ित बहुजन से हाथक‍ितना होगा मजबूत? 25 साल बाद BMC चुनाव में कांग्रेस-VBA एक साथ

Smriti Mandhana का तूफानी डबल धमाका, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1700 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा