जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना ने सबको झकझोर के रख दिया: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘‘मानवता पर कलंक’’ बताया।

गहलोत ने कहा, ‘‘इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है, ये मानवता पर कलंक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने जो आतंक मचाया है पूरे देश में ‘रिएक्शन’ होना स्वाभाविक है। उन पर क्या गुजरी होगी जिनकी आंखों के सामने परिवार का मुखिया चला गया, कई लोग भर्ती भी हैं। इसकी जितनी घोर निंदा करें उतनी कम है। निंदा के लिए शब्द ही कम पड़ जाते हैं ऐसी स्थिति है।’’

कांग्रेस नेता ने देश के सशस्त्र बलों की ताकत और लचीलेपन पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि देश की सेना, बीएसएफ में मुकाबला करने का दमखम है, वे भविष्य में मुकाबला करेंगे और ये भी पता लगाएंगे कहां चूक हुई है। वहां हजारों लोग मौजूद थे उसके बीच इतनी बड़ी घटना हो गई। इसने सभी को हिला के रख दिया।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सभी नागरिक और राजनीतिक दल राष्ट्रीय संकट के ऐसे समय में एक साथ आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश ने एकता का संकल्प लिया हुआ है। मेरा मानना है कि इनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास