चीनी कंपनियों की मांग बढ़ने से स्मार्टफोन बिक्री में इजाफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

भारत में अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन का बाजार इससे पिछली तिमाही की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़ा है और इस दौरान करीब 2.75 करोड़ फोनों की बिक्री हुई। इनमें चीनी कंपनी लेनोवो, शियाओमी और वीवो को अच्छी बढ़त मिली है। यह जानकारी शोध कंपनी आईडीसी ने दी।

 

लगातार दो तिमाहियों में गिरावट देखने के बाद हैंडसेट निर्माताओं ने इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2.35 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री की। आईडीसी की रपट के मुताबिक 2015 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 2.65 करोड़ था जो कि इस साल दूसरी तिमाही में 2.75 करोड़ पर पहुंच गया। बाजार में सैमसंग 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद 12.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ माइक्रोमैक्स, 7.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ लेनोवो समूह, 7.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इंटेक्स और 6.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो का स्थान है।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!