इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ करुण नायर ने मचाया तूफान, जड़ा ताबड़तोड़ दोहरा शतक

By Kusum | May 31, 2025

इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में करुण नायर ने बेहतरीन दोहरा शतक ठोका है। अपनी इस पारी में नायर ने 272 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का लगाया। बता दें कि सरफराज खान ने भी इस मुकाबले में 92 रनों की पारी खेली। लेकिन ध्रुव जुरेल शतक से चूक गए और 94 रनों की पारी उनके बल्ले से निकली।


इन तीनों खिलाड़ियों की बेहतरीन पारियों के दम पर इंडिया ए मजबूत स्थिति में है। बता दें कि, करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम में जगह मिली है। उससे पहले इस दोहरे शतक ने अब लगभग करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की कर दी है। बता दें कि, इस सीरीज के लिए सरफराज खान को ड्रॉप कर दिया गया था। अब सरफराज ने बेहतरीन पारी खेलकर चयनकर्ताओं को जवाब दिया है। दूसरी ओर करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। 


साथ ही इस मुकाबले में इंडिया-ए को पहला झटका छठे ही ओवर में लग गया जब कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन महज 8 रनों के निजी स्कोर पर एडवर्क जैक का शिकार बने। फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी सेट होने के बाद जोश हल की गेंद पर विकेटकीपर जेम्स रेव को कैच थमा बैठे। 51 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद सरफराज खान और करुण नायर ने जबरदस्त पार्टनरशिप करके टीम की संभाला। 


सरफराज और करुण नायर के बीच तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की पार्टनरशिप हुई। सरफराज ने 119 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। सरफराज को जोश हल ने विकेटकीपर जेम्स रेव के हाथों कैच आउट कराया। सरफराज के आउट होने के कुछ देर बाद करुण नायर ने अपना शतक पूरा कर लिया। करुण ने फर्स्ट क्लास करियर का ये 24वां शतक रहा। 

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन