IND A vs SA A: राजकोट वनडे में रोमांच जारी, शुरुआती झटकों के बाद भारत ‘ए’ की वापसी की कोशिश

By Ankit Jaiswal | Nov 13, 2025

राजकोट में भारत ‘ए’ और दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के बीच पहला वनडे मुकाबला जारी है, जहां रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 285 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ‘ए’ की शुरुआत तेज रही लेकिन टीम ने जल्दी ही दो विकेट गंवा दिए हैं।


मौजूद जानकारी के अनुसार रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने भारत की पारी की शुरुआत की थी। गायकवाड़ ने पहले ही ओवर में चौका लगाकर रनगति शुरू की, जबकि अभिषेक शर्मा ने शानदार शॉट्स से दर्शकों का मनोरंजन किया। हालांकि, 31 रन की तेज पारी के बाद अभिषेक फॉरटुइन की गेंद पर कैच दे बैठे। जल्द ही रियान पराग भी 8 रन बनाकर आउट हो गए।


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद बेहतरीन वापसी की थी। एक समय उनका स्कोर 16 रन पर चार विकेट था, लेकिन डेलानो पॉटजीटर (88 रन) और ब्योर्न फॉरटुइन (59 रन) ने शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने नई गेंद से घातक शुरुआत की थी और शुरुआती पांच ओवरों में चार विकेट गिरा दिए थे।


बता दें कि इस सीरीज़ से भारतीय टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रख रहा है। कप्तान तिलक वर्मा की अगुवाई में भारत ‘ए’ की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में सीनियर टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं। मौजूदा स्थिति में भारत ‘ए’ को जीत के लिए 286 रन की जरूरत है। गायकवाड़ क्रीज पर टिके हुए हैं और टीम को स्थिरता देने की कोशिश कर रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज अब पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत के करीब ले जाएंगे।


यह भी गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज़ का सीधा प्रसारण इस बार किसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, हालांकि सीरीज़ का प्रसारण पहले जियोहॉटस्टार ऐप पर हुआ था। फिलहाल, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत ‘ए’ मजबूत वापसी कर सकेगा या दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ अपने गेंदबाजों की मदद से जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।

प्रमुख खबरें

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!

Breaking News | Piyush Goyal को तमिलनाडु और Baijayant Panda को असम के लिए बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया