IND v AUS: Shreyas Iyer ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी फिफ्टी, रोहित शर्मा के साथ की बेहतरीन पार्टनरशिप

By Kusum | Oct 23, 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक जड़ा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने 50ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए।

 श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी हुई। रोहित 73 रन बनाकर आउट हुए। ये जोड़ी टूटने के बाद श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और स्कोर बोर्ड में 25 रन और जुड़े थे कि वह भी एडम जम्पा के शिकार बने। 

अय्यर ने 77 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 79.22 रहा। अय्यर की ये वनडे में 23वीं फिफ्टी थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर ने अब तक वनडे में 14 मैच में 391 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची