IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में कौन किस पर भारी? 150 बार भिड़े भारत-ऑस्ट्रेलिया

By Kusum | Nov 18, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ रही हैं। इससे पहले आखिरी बार दोनों ही टीमों की भिड़ंत 2003 में हुई थी जिसमें भारत को 125 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। 


भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 70 रनों से बेहतरीन जीत अपने नाम की थी। वहीं कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से मात दी थी और आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैचों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वहीं कंगारू टीम को 8 ही मैचों में जीत मिली है। 


इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेड में हुई टक्कर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 150 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 57 जबकि कंगारू टीम ने 83 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 10 मैचों के परिणाम बेनतीजा रहे। 


घर की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 33 तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को 38 मैचों में जीत मिली है। 


IND vs AUS WC हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 13 मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 5 मैच जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं। 


ऑस्ट्रेलिया ने एक बार भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हराया है, जबकि एक बार 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मात दी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार 1987 और 1992 वर्ल्ड कप में केवल 1 रन से हराया था। 


दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्वि, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृ्ष्णा।


ऑस्ट्रेलिया टीम- पैट कमिंस (कप्तान),स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, मिशेल स्टार्क। 


प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव