Ind vs Ban : लाइव मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा, इस खिलाड़ी को दे दी गाली

By रितिका कमठान | Dec 05, 2022

भारतीय टीम रविवार चार दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में एक विकेट से हार गई। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों ने काफी खराब फिल्डिंग भी की। इस बात को खुद रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया है।

 

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी। उन्होंने कहा कि फिल्डिंग भी मैच के दौरान काफी खराब रही, जिस कारण मैच हाथ से निकला। इस मैच में खराब फिल्डिंग को देखकर कप्तान रोहित शर्मा इतने परेशान हो गए थे कि मैच के दौरान उन्होंने फिल्ड पर अपना आपा तक खो दिया। दरअसल अंतिम ओवर के दौरान मैच को हाथ से जाता देख रोहित शर्मा का पारा चढ़ गया। खिलाड़ियों की गलतियों को देख रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे।

 

रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों द्वारा की जा रही गलतियों और मैच को हाथ से निकलता देख गालियां तक देते दिखे। मैच के दौरान उन्होंने फील्ड पर ही खिलाड़ी को गाली दी। दरअसल 43वें ओवर के दौरान शार्दुल ठाकुर ने चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज के बल्ले से कैच उछला, मगर वॉशिंगटन सुंदर ने कैच लेने की कोशिश तक नहीं की। वो अपनी जगह से हिले तक नहीं। वॉशिंगटन सुंदर की इस हरकत पर रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे और खिलाड़ी के इस व्यवहार पर भड़क उठे। उन्होने वॉशिंगटन सुंदर को खुलेआम गालियां दी।

 

केएल राहुल ने टपकाया था कैच

शार्दुल ठाकुर द्वारा किए जा रहे 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही विकेट कीपर केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का कैच टपकाया था, जिससे मैच भारतीय टीम से हाथ से फिसल गया था। बता दें कि मेहदी हसन मिराज का कैच जिस समय केएल राहुल ने छोड़ा तब को सिर्फ 15 रन पर खेल रहे थे, जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार थी। मगर हसन की दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ये मैच हार गई।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America