IND vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया, शुबमन गिल की पारी गई बेकार

By Kusum | Sep 15, 2023

एशिया कप 2023 सुपर-4 में शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला कोलंबो में खेला गया। वहीं टॉस गंवा कर बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 259 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शुबमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

 

वहीं बांग्लादेश की तरफ से  बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग देखने को मिली। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 जबकि तंजिम हसन और मेहदी हसन ने 2-2 और मेहदी हसन मिराज को एक सफलता मिली।  

 

 बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा तौहिद ह्रदोय ने 54 और नसम अहमद ने 44 रन की अहम पारी खेली।  भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने एक, अक्षर पटेल ने एक और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया। इसके साथ ही जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। 





प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!