IND vs BAN: Mustafizur Rahman बने बांग्लादेश के नंबर-1 गेदंबाज, शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

By Kusum | Sep 24, 2025

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुस्तफिजुर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ एक विकेट लेकर ये कारनामा किया है।   


मुस्तफिजुर रहमान ने दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में चार ओवर में 33 रन देकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया। साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर के खाते में फिलहाल 118 टी29 मैचों में 150 विकेट हैं। 38 वर्षीय शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 मैचों में 149 विकेट लिए हैं। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते है। 


वहीं मुस्तफिजुर टी20 इंटरनेशनल में सुयंक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी की बराबरी कर ली है। सोढ़ी ने 120 टी20 मैचों में 150 विकेट झटके हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज टिम साउदी हैं जिन्होंने 126 मैचों में 164 शिकार किए। वहीं, टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के नाम हैं। उन्होंने अब तक 103 मुकाबलों में 173 विकेट निकाल चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर