IND vs ENG Test: इंग्लैंड के खिलाफ किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर? हेड कोच ने दिया बड़ा हिंट

By Kusum | Jun 06, 2025

इसी महीने 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हेडिंग्ले, लीड्स में होने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया गया ता। कप्तान के रूप में शुभमन गिल को कमान सौंपी गई जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया। वहीं अब इंग्लैंड दौरे से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई अहम संकेत दिए प्लेइंग 11 की तस्वीर को भी साफ कर दिया है। 

 

हेड कोच गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग 11 को लेकर बात करते हुए करुण नायर के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने अपने बयान में करुण नायर का नाम खासतौर पर लिया और उनके हालिया फॉर्म की जमकर तारीफ की। 


गंभीर ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी लगातार रन बनाता है तो उसे सिर्फ 1-2 टेस्ट की परफॉर्मेंस पर आंकना गलत है। अगर करुण नायर ने रन बनाए हैं तो उन्हें मौके मिलने चाहिए। गंभीर के इस बयान से ये साफ हो गया है कि 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है। 


करुण नायर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 863 रन बनाकर सेलेक्टर्स को अपनी बेहतरीन फॉर्म का परिचय दिया था। 


हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 के सवाल पर सस्पेंस बनाए रखा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये स्पष्ट किया कि अंतिम प्लेइंग 11 का चयन इंग्लैंड पहुंचने के बाद ही किया जाएगा। गिल ने कहा कि, हमारे पास अभी इंट्रा स्क्वाड मैच और 10 दिनों का प्रैक्टिस कैंप हैं उसके बाद ही हम फाइनल टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ निर्णय लेंगे।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री