IND vs ENG: पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका नहीं! टॉप 6 बल्लेबाजों के साथ भारत की प्लेइंग 11 की तस्वीर हो गई साफ

By Kusum | Jun 12, 2025

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का पहला टेस्ट 20 जून से खेलेगी। इसके लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया लगातार नेट प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच रिपोर्ट आई है कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिलेगा। दरअसल, ये रिपोर्ट नेट्स सेशन के पैटर्न को देखते हुए जारी की गई है। जिससे साफ हो गया है कि विराट कोहली के नंबर 4 पोजिशन पर कौन उतरेगा? इतना ही नहीं टॉप 6 बल्लेबाजों के साथ अब भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी साफ होती नजर आ रही है। 


 टीम इंडिया के बुधवार को केंट में नेट सत्र ने संभवत: इस बात के साफ संकेत दिए कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के टॉप खिलाड़ी कौन हो सकते हैं। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल को अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना करते हुए देखा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल ही यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार होंगे। जबकि रोहित शर्मा के बाद साई सुदर्शन के टीम में शामिल होने पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सुदर्शन नए सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। हालांकि, हाल ही में हुए नेट सेशन में ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है। 


वहीं, दूसरे नेट पर कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास करते नजर आए। नायर करीब 8 साल के अंतराल के बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के अनुभव के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए मुख्य टीम में जगह दिलाने में मदद की है। बुधवार को अभ्यास सत्र में उन्हें कप्तान गिल के साथ बल्लेबाजी करते देखा गया। 


साथ ही इसी तरह बल्लेबाजों के तीसरे सेट में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल ने नेट पर एक साथ बल्लेबाजी की। पंत जहां भारतीय टीम के उपकप्तान हैं तो वहीं, ध्रुव जुरेल ने हाल ही में भारत ए के लिए 4 पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारत के नेट सत्र का पैटर्न इस बात का संकेत दे सकते हैं कि टॉप 6 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं?

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील