IND vs ENG 2nd Test Weather Report: एजबेस्ट में मुसीबत बन सकती है बारिश, जानें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट

By Kusum | Jul 01, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में लीड्स में टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत की नजरें जोरदार वापसी पर होगी। लेकिन उससे पहले एजबेस्टन का मौसम भारत के हित में रहना चाहिए। 


एजबेस्टन के पांचों दिन का मौसम

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 800 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम की खराब फील्डिंग और निचले स्तर के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 371 रन चेजकर आसान जीत हासिल की। 


अब दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है। शुरुआत के तीन दिन एजबेस्टन टेस्ट में बारिश होने की संभावना कम है जबकि आखिरी के दो दिनों में बरसात होने की पूरी संभावना हैं। पांचवें दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और गेंदबाजों को इसका फायदा मिल सकता है। 


एजबेस्टन में मौसम का मिजाज

पहले दिन (2 जुलाई)- 10 डिग्री से 21 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश होने की 24 प्रतिशत संभावना

दूसरे दिन (3जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 3 प्रतिशत संभावना

तीसरे दिन(4 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- बारिश की 4 प्रतिशत उम्मीद

चौथा दिन (5 जुलाई)- 14 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक- 38 प्रतिशत बारिश की संभावना

पांचवां दिन (6 जुलाई)- 11 डिग्री सेल्सियस तक- 41 प्रतिशत बारिश की संभावना


प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत