IND vs ENG: जो रूट ने लॉर्ड्स में रच दिया इतिहास, तोड़ दिए ये बड़े-बड़े रिकॉर्ड

By Kusum | Jul 11, 2025

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह 99 रन पर नाबाद थे। शुक्रवार को अगर वह शतक पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में टॉप 5 से ऑस्ट्रेलिया के अपने समकालीन स्टीव स्मिथ और भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। 


जो रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने एक ऐतिहासिक मैदान पर अब तक 33 मैच में 2526 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने ग्राहम गूच के पिछले 2513 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट एक और इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 33 टेस्ट में अब तक 3054 रन बनाए हैं जिनमें 10 शतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही वह गैर-एशेज टेस्ट प्रतिद्वंद्विता में 3000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में गैरी सोबर्स और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। 


लॉर्ड्स टेस्ट में रूट एक छोर पर झंडा गाड़े खड़े हैं और दूसरे दिन 1 रन बनाते ही वह 37वां टेस्ट शतक जड़ देंगे। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

 

रूट का ये टेस्ट में 103वां 50+ स्कोर है। इनमें 36 बार वह अपनी पारी को शतक के तब्दील करने में कामयाब हो चुके हैं और 67 बार अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी क्लास बनाने के मामले में वह अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने ऐसी 119 पारियां खेली हैं। जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग भी रूट के बराबर ही यानी 103 बार टेस्ट में फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है। 


शुक्रवार को दूसरे दिन अगर जो रूट पहला रन लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 55 शतक हो जाएंगे और वह हाशिम अमला की बराबरी कर लेंगे। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज