IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड में से किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच का मिजाज

By Kusum | Jul 21, 2025

बुधवार, 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया फिलहाल, 1-2 से पीछे है। वहीं मैनचेस्टर मुकाबले में भारत का जीतना बेहद अहम है तभी सीरीज में इंग्लैंड के बराबरी कर पाएगी। लेकिन ग्रीन टॉप विकेट और लगातार बारिश ने कप्तान शुभमन गिल की परेशानी बढ़ा दी होगी। पिच पर काफी घर से और बीते कुछ दिनों से ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रही बारिश के कारण आउटफील्ड में भी काफी नमी होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर घास की परत साफ नजर आ रही है। लगातार बारिश के कारण से आउटफील्ड भी काफी गीली है। हालांकि, सोमवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी और धूप भी निकली, लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यानी मौसम ओवरकास्ट रहेगा, इसका मतलब साफ है कि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में टॉस का रोल अहम रह सकता है।

मैनचेस्टर पिच रिपोर्ट

 भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल इस टेस्ट में किसी भी तरह वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। टीम के कई खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उन्हें बतौर यूनिट एकजुट होना होगा। पिच की हालात और मौसम का मिजाज गेंदबाजों को थोड़ा बढ़त दे सकता है लेकिन बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ता दिख रहा है।

मौसम रिपोर्ट

 मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट का पहले दिन बादल और बारिश का असर दूसरे सेशन में दिख सकता है। तापमान 14 से 19 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश की संभावना 59 प्रतिशत है। वहीं दूसरे दिन की सुबह बारिश खेल शुरू होने में देरी कर सकती है। बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है। तीसरे दिन सबसे बेहतर दिन माना जा रहा है। बारिश की संभावना सिर्फ 25 प्रतिशत है। चौथे दिन हल्की धूप-छांव के बीच चाय के बाद बारिश हो सकती है। जबकि पांचवें दिन फिर से रुक-रुक बारिश और बादलों की दस्तक होगी। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री