IND vs ENG: Rishabh Pant की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, ध्रुव जुरेल करेंगे रिप्लेस?

By Kusum | Jul 24, 2025

बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दी। इसमें कहा गया, उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इतंजार है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है। पंत की चोट गंभीर हो सकती है। वह काफी दर्द में दिख रहे थे और जहां गेंद लगी वहां सूजन भी था। खून भी निकल रहा था।

ऋषभ पंत को एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोल्फ कार्ट से मैदान से बाहर ले जाया गया। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि पंत की चोट गंभीर न हो। वह भले विकेटकीपिंग न करें, लेकिन बल्लेबाजी करें। पंत बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उनकी जगह पिछले मैच की तरह जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, हालांकि बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।

पंत रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। वह जरूरत पड़ने पर या फिट होने के बाद बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। आईसीसी के नियम के अनुसार चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाने वाला खिलाड़ी विकेट गिरने पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकता है। रिटायर आउट होने पर वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता।

पंत जब चोटिल हुए उन्होंने 48 गेंद पर 37 रन ठोक दिए थे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें मैदान पर ही चोट लगी। आईसीसी के नियम के अनुसार मैदान पर चोट लगने पर सब्स्टीट्यूट फील्डर मिल सकता है। हालांकि, पहले से चोटिल होने पर सब्स्टीट्यूट नहीं मिलता। पंत को उंगली की चोट के लिए सब्स्टीट्यूट नहीं मिलता।

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा