IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हारने के बाद ये क्या बोल गए कप्तान शुभमन गिल, देखें भारत की प्लेइंग 11

By Kusum | Jul 23, 2025

भारत और इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेल रहे हैं। जहां मेजबान टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं टॉस गंवाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टॉस हारना अच्छा रहा क्योंकि वह पहले बल्लेबाजी या बॉलिंग करने को लेकर दुविधा में थे। इंग्लैंड टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें कि, भारत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे अधिक 14 टॉस हारने का रिकॉर्ड है।

मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने कहा कि, मैं वास्तव में कंफ्यूज था। टॉस हारना अच्छा रहा। पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो लाजवाब रहा। कुछ अहम पल हमने गंवाए लेकिन इंग्लैंड से ज्यादा सेशन जीते हैं। ब्रेक की जरूरत होती है। ये ब्रेक टीम के लिए जरूरी था। तीनों टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहे। अच्छी पिच लग रही है और सख्त भी। अगले चार-पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान है। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है।

वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की जगह अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। ये 24 वर्षीय कंबोज का डेब्यू टेस्ट मैच है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियान डॉसन को मौका दिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री