IND vs ENG 4th Test: बेन स्टोक्स ने तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड, पहली बार टेस्ट सीरीज में डाले 119 ओवर

By Kusum | Jul 24, 2025

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। चारों टेस्ट मैच में वह बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके लेकिन गेंद से उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। बेन स्टोक्स ने बुधवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान अपना एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक टेस्ट सीरीज के दौरान खुद द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवरों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने पहले दिन 14 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ जारी सीरीज में भारतीय टीम के ज्यादातर उन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जो मैच का रुख बदलने में महारथी हैं। उन्होंने मैच के दौरान ज्यादा विकेट नहीं झटके लेकिन उन खिलाड़ियों को पवेलियन जरूर भेजा जो उनकी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। बेन स्टोक्स ने चौथे मैच में पांच ओवर के स्पेल के साथ शुरुआत की। इसके बाद चार और फिर दिन का अंत पांच ओवर के साथ की।

बेन स्टोक्स बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना सके हैं। उन्होंने अभी तक 6 पारियों में 27.16 के औसत से 163 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 44 का रहा है। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 4 विकेट है। बेन स्टोक्स ने अब तक कुल 119 ओवर गेंदबाजी की है, एक टेस्ट सीरीज के दौरान ये उनके द्वारा डाले गए सबसे ज्यादा ओर हैं। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज