IND vs ENG: टीम इंडिया का ये प्लेयर है 'सबसे मूल्यवान खिलाड़ी', कोच और अन्य प्लेयर्स ने तारीफ में पढ़े कसीदे- Video

By Kusum | Jul 18, 2025

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया। इस कड़ी में जडेजा को टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी यानी MVP का तमगा भी दिया गया। जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया। वहीं बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गंभीर ने जडेजा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। 


जडेजा को लेकर गंभीर को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि, ये अविश्वसनीय जुझारूपन था। जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में बेहतरी थी। भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसके टॉप आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिके रहे। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य का बेहतरीन परिचय दिया। 


बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन और सिराज ने 30 गेंदों पर चार रन बनाए। भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया और इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया। 


वहीं वीडियो में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि, जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो धैर्य दिखाया वह वास्तव में काबिले तारीफ है। मैं उन्हें सालों से खेलते हुए देख रहा हूं, मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है। उनका डिफेंस बहुत मजबूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज लगते हैं। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री