IND vs ENG Head To Head: इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं, आंकडें बढ़ा देंगे परेशानी

By Kusum | Jun 18, 2025

शुक्रवार यानी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से भारतीय टेस्ट में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनकी विरासत शुभमन गिल को सौंपी गई। गिल की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी जिसमें कई खिलाड़ी युवा हैं। भारत के इस इंग्लैंड दौरे से नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो रही है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। 


दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों की बात करें तो इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया में सिर्फ 35 मैच ही जीते हैं। 51 में टीम को हार झेलनी पड़ी है और 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। 


हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 136

भारत जीता- 35

इंग्लैंड जीता- 51

ड्रॉ रहे- 50


वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 67 मुकाबले खेले गए। अंग्रेजों के घर पर तो भारतीय टीम की हालात खस्ता हुई है। इंग्लैंड की जमीं पर भारतीय टीम ने केवल 9 मैच ही जीते हैं। जबकि 36 मैच गंवाए हैं और 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में अब तक केवल 3 टेस्ट सीरीज ही जीत पाई है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। 2007 के बाद से भारत ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट सीरीज खेलीं। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज