IND vs ENG 1st Test: काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी, यहां जानें कारण

By Kusum | Jun 20, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। हेडिंग्ले में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच प्लेयर काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। 

 

दरअसल, अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में भारतीय और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी और एक मिनट का मौन रखा। हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में करीब 270 लोगों की मौत हो गई। ये विमान उड़ान के कुछ मिनट बाद ही एक बिल्डिंग से टकरा गया था। 


बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि, भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के पहले दिन खेल शुरू होने से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में मौन रखा। टीमों ने प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधी। टीमें उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तो के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं, जिन्होंने दुखद रूप में अपनी जान गंवाई। 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा