By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट पर 118 रन बना लिये और उसे जीत के लिये 74 रन की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने 81 गेंद में 55 रन बनाये जबकि यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाकर उनके साथ 84 रन की साझेदारी की। रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हो गए। शुभमन गिल 18 और रविंद्र जडेजा तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।