IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की टीम से हुए बाहर, बीसीसीआई ने दी जानकारी

By Kusum | Aug 01, 2025

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गा है। हालांकि, ऐसा क्यों किया गया इसकी वजह का बीसीसीआई ने खुलासा नहीं किया है।

 सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैच खेले और 119.4 ओवर की गेंदबाजी की। यानी कुल 718 गेंद फेंके और 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 364 रन खर्च किए और दो बार पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी की और वह आखिरी मुकाबला भी खेल रहे हैं। सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सभी मुकाबले खेले थे।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जहां इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रन चेस कर जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया लेकिन टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हुई। वह मैच भी भारतीय टीम हार गई। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री