मुझे पता है कब स्विच ऑन करना है और... इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने बयान से मचाया तहलका

By Kusum | Jun 14, 2025

आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से तूफान मचाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस दौरान वह इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपनी गेंदबाजी से गर्दा उड़ाते हुए नजर आएंगे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि उन्होंने टीम की जरूरतों के अनुसार खेलना सीख लिया है और अब वह आईपीएल की अपनी बेहतरीन फॉर्म को इंग्लैंड दौरे पर भी जारी रखना चाहते हैं। 


चोट से उबरकर वापसी करने वाले प्रसिद्ध ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। भारतीय टीम अभी यहां आपस में ही अभ्यास मैच खेल रही है। 


वहीं बीसीसीआई टीवी से प्रसिद्ध ने कहा कि, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि जब आपका मौका आए तो आप उसके लिए तैयार रहें लेकिन आप वास्तव में लंबे समय तक ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते हैं, खासकर जब आप बाहर बैठे हों, इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप थोड़ा मौज-मस्ती भी करें। उन्होंने कहा कि, जब आप जानते हैं कि आप स्थिति को भांप सकते हैं, तो आप ये सुनिश्चित करते हैं कि आप विशेष परिस्थितियों में अपनी टीम की मदद करें। ये सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से तैयार रहें, क्योंकि खेल में कुछ भी हो सकता है यही अपने आप में क्रिकेट की खूबसूरती है। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील