IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज

By Kusum | Jun 23, 2025

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ओली पोप, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 अहम विकेट अपने नाम किए, लेकिन फिर भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर समाप्त हुई। जबकि चौथे दिन भारत 90/2 पर खेलेगा वहीं केएल राहुल 43 तो शुभमनगिल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 


बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप 3 विकेट चटकाए, इस दौरान कृष्णा, सिराज, शार्दुल ठाकुर बेअसर दिखे। हालांकि, तीसरे दिन ओली पोप के रूप में कृष्णा ने अहम विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर जैमी स्मिथ (40) और हैरी ब्रूक (99) को भी आउट किया। लेकिन उनकी गेंदों पर इंग्लिश खिलाड़ियों ने खूब कुटाई भी की जिस कारण उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

 

प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 20 ओवर डाले, 3 विकेट लिए लेकिन रन भी खूब लुटाए, उनका इकॉनमी बहुत खराब रहा। उन्होंने 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए। शार्दुल ठाकुर ने भी 6.33 की इकॉनमी से 38 रन दिए लेकिन कप्तान ने उनसे सिर्फ 6 ही ओवर डलवाए। 

 

प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने कम से कम 20 ओवर फेंके। पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड वरुण एरोन के नाम था जिन्होंने 2014 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट में 5.91 की इकॉनमी से रन दिए थे। प्रसिद्ध पहले भारतीय गेंदबाज हें जिन्होंने कम से कम एक पारी में 20 ओवर डाले और 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा दिए। 

प्रमुख खबरें

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी