By Kusum | Feb 23, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिला। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाई। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आकाश दीप ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहले दिन लंच ब्रेक से पहले तक तीन विकेट अपने नाम किए। आकाश दीप के डेब्यू के समय राहुल द्रविड़ ने जो स्पीच दी, वह काफी वायरल हो रही है। बीसीसीआई ने इस दौरान का वीडियो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है।
टीम इंडिया के हेड कोच ने आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप थमाते हुए कहा कि, आकाश जो आपकी जर्नी शुरू हुई है वो एक छोटे से गांव बड्डी से शुरू हुई। यहां से 200 किमी दूर से शुरू हुई। इस जर्नी में आपने बहुत कष्ट सहन किए हैं, बहुत मेहनत की है, बहुत ऊपर-नीचे देखा है। बड्डी से आप दिल्ली आए, अकेले क्रिकेट खेलने के लिए, 2007 टी20 वर्ल्ड कप से प्रेरणा लेकर। दिल्ली में अकेले रहे, बहुत कोशिश की लेकिन दिल्ली में आपका सेलेक्शन नहीं हुआ तो आप कोलकाता गए। डोमेस्टिक क्रिकेट खेला आपने, मैदान पर बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी और आपकी ये जो जर्नी है, ये पूरा घूमकर आपको रांची ले आई है, जो आपके गांव से महज 200 किमी दूर है।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, यहां आपको ये इंडिया कैप मिलने वाला है, बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मम्मी यहां पर हैं, आपके परिवार के कुछ लोग यहां मौजूद हैं। दुख की बात ये है कि, आपके पिता और बड़े भाई नहीं रहे। लेकिन वो जहां भी हैं, ऊपर से आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। उनके साथ हमारी पूरी टीम आपको शुभकामनाएं देती है। एन्जॉय करो, ये मैच एन्जॉय करो, यहां तक पहुंचने के लिए आपने बहुत मेहनत की है और ये आपका सपना रहा है। हमें बहुत खुशी हो रही है कि आपके ये ड्रीम पूरा करने में हम आपके साथ हैं। ये पांच दिन और पूरा करियर आप खूब एन्जॉय करो। बहुत खुशी के साथ मैं नंबर 313 टेस्ट कैप आपको देता हूं।