Rishabh Pant ने बताया कौन जीतेगा Wimbledon 2025 का टाइटल? भारतीय विकेटकीपर ने की बड़ी भविष्यवाणी

By Kusum | Jul 09, 2025

विंबलडन 2025 का खुमार इस समय सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट से कोई भी अछूता नहीं है फिर चाहे वो आम हो या खास.. हर किसी पर इसका खुमार है। वहीं विंबलडन 2025 का क्रेज भारतीय क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा हुआ है। भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी इसे देखने पहुंचे तो लॉर्ड्स टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जैनिक सिनर बनाम ग्रिगोर दिमित्रोव का मैच देखने पहुंचे। 


पंत ने इस मैच से पहले विंबलडन को लेकर बातचीत की और उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अपने शॉट्स की नकल करने के लिए सबसे बेस्ट मैन के रूप में सेलेक्ट किया। पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि इस बार मेन्स सिंगल्स का फाइनल कौन खिलाड़ी जीत सकता है। 


ऋषभ पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि अल्कराज को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि वो विंबलडन टाइटल जीतने जा रहे हैं और ये मेरी भविष्यवाणी है। बाकी जो भी सबसे अच्छा टेनिस खेलेंगे वो जीतेगा। मुझे लगताहै कि जोकोविच निश्चित रूप से मेरे शॉट्स जीत सकते हैं। पंत ने कहा कि मैं पहली बार यहां आया हूं और यहां आकर अच्छा लग रहा है। मुझे रोजर फेडरर काफी पसंद थे और उनका बैकहैंड मुझे अच्छा लगता था और यही चीज मुझे हमेशा प्रेरित करती थी। 

 

पंत ने आगे कहाकि जिस तरह से ये खेल विकसित हो रहा है उसमें नोवाक जोकोविच कमाल के हैं, लेकिन मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी सिनर और अल्कराज हैं। यही नहीं मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि निक किर्गियोस करिश्मा हैं और मुझे लगता है कि वह एक ऐसा खिलाड़ी थे जिन्हें मैं वास्तव में देखना पसंद करता था क्योंकि जिस तरह से वह खेलते है वो कमाल का था।  

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री