IND vs ENG: Rishabh Pant इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं? बल्लेबाज ने वीडियो शेयर कर खुद दी जानकारी

By Kusum | Jul 20, 2025

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं और इस बीच पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर एक अपडेट दी है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान पंत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिल्कुल फिट दिख रहे हैं। 


पंत को लॉर्ड्स में  खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए बाएं हाथ की एनडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी और वो सिर्फ बैटिंग ही कर पाए थे। इस टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार मिली थी और टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई थी। पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी। 


ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लगी उंगली की चोट से उबरने के बारे में जानकारी दी। इस वीडियो में पंत को नेट्स में बल्लेबाजी करते, फील्डिंग की प्रैक्टिस करते और फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि वह पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, अगर शांति की कोई आवाज होती तो वह यही होती। जो अगले टेस्ट मैच के लिए उनकी तैयारी का संकेत देता है। 

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत