By Kusum | Jun 20, 2025
लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। जहां स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मैच से पहले उन्हें भारतीय कैप सौंपी।
वहीं भारतीय टीम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बिना उतरेगी जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 23वर्षीय सुदर्शन बेहतरीन फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
भारत अभी इंग्लैंड में केवल तीन बार टेस्ट सीरीज जीत पाया है। उसने 1971 में अजीत बाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ये उपलब्धि हासिल की थी।