IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ये गेंदबाज होगा एक्स फैक्टर, मैथ्यू हेडन ने बताया नाम

By Kusum | Jun 09, 2025

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई और वहां तैयारियों में जुट गई है। भारत की इस टीम में युवा खिलाड़ी हैं जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भारत की ये पहली सीरीज है। सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बड़ा दावा किया है। 


लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेलने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल कप्तान तो ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। जबकि टीम में कई युवा खिलाड़ी भी हैं तो सीनियर खिलाड़ी भी हैं। करुण नायर के प्रदर्शन को देखने के लिए हर कोई उत्सुक हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर सालों बाद टीम में जगह बनाई। वह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। 


वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने दावा किया है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि इस सीजी में भारतीय टीम के लिए मुश्किल परीक्षा भी होगी। हमने पहले चर्चा की थी कि कुलदीप यादव जैसा कोई गेंदबाज भारत के लिए 20 विकेट लेने वाले अहमद गेंदबाज बन सकते हैं। 


फिलहाल, कुलदीप यादव ने अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें 24 पारियों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह इससे पहले 6 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें 11 पारियों में वह 21 विकेट झटक चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा