Rohit Sharma ने 600 इंटरनेशनल सिक्स पूरे कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Kusum | Jun 06, 2024

भारतीय टीम के हिटमैन के भारत और आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में  अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के दम पर 52 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिक्सर किंग का नया लेवल छू लिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 600 इंटरनेशनल सिक्स कंप्लीट किए औऱ एक रिकॉर्ड बना दिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें ये आंकड़ा छूने में महज 3 सिक्स की दरकार थी। 

पिछले साल रोहित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके थे। वहीं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया। रोहित के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल ने किया है। पूर्व वेस्टइंडी दिग्गज ने अपने करियर में 553 सिक्स उड़ाए। उनके बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। जिनके बल्ले से 476 छक्के निकले। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम मार्टिन गुप्टिल (383) क्रमश: चौथे और पाचंवें नंबर पर हैं। 


रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा दो और अहम उपलब्धियां भी हासिल की हैं। पहला तो वह पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार हजार रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया। रोहित साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।  

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!