IND vs PAK: अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के बेस्ट बल्लेबाज, सबसे ज्यादा Six भी उनके नाम

By Kusum | Sep 28, 2025

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉफ साबित रहे। इस दौरान वह मह 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से ये रन बनाए और फहीम अशरफ ने उन्हें हारिस राऊफ के हाथों कैच आउट करवा दिया। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 


अभिषेक शर्मा भले ही फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन उन्होंने इस एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इसके अलावा वो भारत के लिए एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे। 


एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले गए 7 मैचों की 7 पारियों में 314 रन सिर्फ 157 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। अभिषेक ने इन 7 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 75 रन रहा जबिक उनका औसत 44.85 का रहा। अभिषेक ने ये रन 200.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए और इस दौरान कुल 32 चौके और 19 छक्के भी लगाए। अभिषेक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 


इसके अलावा अभिषेक ने एशिया कप 2025 में कुल 314 रन बनाए और वो भारत की तरफ से एक टी20 आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में कुल 319 रन भारत के लिए बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे, चौथे, पांचवें नंबर पर कोली ही हैं जबकि रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं। 

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा