IND vs PAK मैच के लिए फैंस उत्साहित, मुकाबले से पहले आसमान छू रहे होटलों के दाम

By Kusum | Oct 12, 2023


वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अहम है। दरअसल, इस दिन क्रिकेट जगत की दो चिर परिचित टीमे भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वहीं दोनों ही टीमों की नजर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी। इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस मैच का क्रेज फैंस में इतना है कि उन्होंने टिकट के बाद अब होटल के कमरे बुक करने के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी है। 


भारत में हो रहे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का जब ऐलान किया गया था तो पहले ये मैच 15 अक्टूबर को होना तय हुआ था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से शेड्यूल में बदलाव हुआ और इस मैच को एक दिन पहले यानी शनिवार को आयोजित करवाने का फैसला किया गया। इस बीच फैंस ने शेड्यूल के मुताबिक बुकिंग करवा ली थी लेकिन जब शेड्यूल में बदलाव हुआ था तो एक बार फिर फैंस को होटल बुकिंग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस मैच को लेकर फैंस के बीच क्रेज को देखते हुए स्टेडियम के आस-पास मौजूद होटल हाउसफुल हो चुके हैं और जिन होटल में जगह खाली हैं उनके कीमतें आसमान छू रही हैं। 


ज्यादा 5 सितारा होटलों ने अपने कमरे की कीमत 150-200 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। फिर भी वे बिक चुके हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का शेड्यूल आने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि फैंस मैच देखने के लिए अहमदाबाद के अस्पतालों में रहने के लिए भी तैयार हैं। लोग बॉडी चेकअप के लिए पूरी रात रुकने के लिए अपॉइटमेंट ले रहे हैं और फिर वहां से मैच देखने भी जाएंगे। 


प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा