IND vs PAK Final: सूर्यकुमार-सलमान ने साथ में नहीं खिंचवाई फोटो, एशिया कप 2025 फाइनल में भी 'नो-हैंडसेक'

By Kusum | Sep 28, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान  के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के बीच तनाव देखने को मिला। जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ ट्रॉफी फोटोशूट नहीं करवाया। 

भारत और पाकिस्तान के बीच खींचतान जारी है। फाइनल के दौरान भी ये देखने को मिला। दोनों कप्तानों ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच सख्त नजर आ रही है और विकेट खेल के लिए अच्छी है। भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के लिए मौके से ज्यादा महत्व इस बात का है कि वे उसी खेल को जारी रखना चाहते हैं। रिंकू सिंह और शिवम दुबे टीम में शामिल किए गए हैं। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा नहीं खेल रहे हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।  

 भारत की प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की प्लेइंग 11- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री