T20 World Cup 2024 के लिए IND vs PAK मुकाबले के लिए रिलीज हुआ प्रोमो, देखें वीडियो

By Kusum | Apr 25, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान मैच से जुड़ा प्रोमो वीडियो जारी किया। दरअसल, 2 जून से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को भिड़ंत होगी। जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच से पहले प्रोमो शेयर कर सबको उत्साहित कर दिया है। 


बता दें कि, इस प्रोमो में पिछले दो दशकों में अलग-अलग भारत और पाकिस्तान मैच के पलों को शामिल किया गया है। जबकि वीडियो मिस्बाह उल हक के स्कूप शॉट से शुरू हुआ है जिसे श्रीसंत ने पकड़ा था जिसने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप पहला ट्रॉफी दिलाया था। 


वहीं वीडियो में शाहिद अफरीदी को 2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए मैच जीताऊ रन बनाते हुए भी दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आई विराट कोहली की शानदार पारी को भी दिखाया गया है। जहां कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर भारत को मैच जिताया था। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना