150 से ज्यादा की रफ्तार फिर भी जम्मू एक्सप्रेस को अब तक नहीं मिला डेब्यू का मौका, क्या साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

By अनुराग गुप्ता | Jun 15, 2022

नयी दिल्ली। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को 48 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को 131 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों गंवा दिए थे। जिसके बाद उम्मादें जताई जा रही थी कि जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को टीम में जगह मिल सकती है लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में उन्हें शामिल नहीं किया गया। 

इसे भी पढ़ें: T20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम की उम्मीदें बरकरार, SA को 48 रनों से हराया, हर्षल और चहल ने सभी को चौंकाया 

कब मिलेगा डेब्यू का मौका ?

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ। हालांकि उन्हें शुरुआती तीन मुकाबलों में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है आगामी मुकाबलों में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल में उमरान मलिक ने डेविड मिलर को काफी परेशान किया है। आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल के 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उमरान मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की।

क्रिकबज के साथ बातचीत में जहीर खान ने कहा कि आईपीएल में हमने उमरान मलिक को डेविड मिलर को आउट करते हुए देखा है। इसलिए यह कुछ ऐसा है कि अच्छा मैच-अप हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको अतिरिक्त रफ्तार मिलती है तो एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। जहीर खान ने उमरान मलिक को प्लेइन इलेवन में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि टीम के पास एक्स-फैक्टर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका से 7 साल बाद घर में सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा, क्या पंत की रणनीति बचा पाएगी सीरीज 

राहुल द्रविड़ ने दिए थे संकेत

राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए थे कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने उमरान मलिक के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई प्लेइन इलेवन में नहीं हो सकता। मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं।

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival 2024: 1976 में रिलीज हुई भारतीय फिल्म Manthan की स्क्रीनिंग में पहुंचे नसीरुद्दीन शाह, प्रतीक बब्बर सहित कई भारतीय कलाकार

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर विराट कोहली बोले- मैं रोहित शर्मा से सहमत हूं...

Breaking: दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया, CM हाउस से किया डिटेन

Manipur: 34 UNLF-P विद्रोहियों ने असम राइफल्स के सामने किया आत्मसमर्पण, पांच उग्रवादी भी गिरफ्तार