IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस के दौरान ऐसा क्या हुआ? भारतीय खिलाड़ी देने लगे कप्तान शुभमन गिल को बधाई

By Kusum | Oct 10, 2025

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद प्रेजेंटर मुरली कार्तिक से बात करके जैसे ही शुभमन गिल अपने साथियों से मिले तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस दौरान रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने गिल को बधाई देना शुरू कर दिया। इसके पीछे का कारण शुभमन गिल के टॉस जीतना था। 


भारतीय खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को बधाई दी क्योंकि कप्तान बनने के बाद ये पहला मौका था जब वह टॉस जीते। इससे पहले वह 6 मैचों में टॉस हारे थे। उन्होंने इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट मैचों के बाद अहमदाबाद में टॉस गंवाकर न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली थी। लैथम भी पहली बार टॉस जीतने से पहले 6 बार टॉस हारे थे। न्यूजीलैंड के ही बेवन कॉन्गडन सबसे ज्यादा 7 मैच बाद टॉस जीते थे। 


दिल्ली में भारतीय टीम उम्मीद के अनुसार बगैर किसी बदलाव के उतरी। जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दिया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच को मौका मिला। फिलिप तेज गेंदबाज तो इमलाच विकेटकीपर हैं। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री