IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने किया ये कमाल, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में इस गेंदबाज को पछाड़ा

By Kusum | Oct 13, 2025

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल मैदान पर अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं। अब वो इस साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने इस मामले में जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को पछाड़ दिया है।

सिराज ने ये उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान हासिल किया। सिराज ने शाई होप को आउट किया और इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हो गए। 

ब्लेसिंग मुजरबनी को पछाड़ा

 दिल्ली टेस्ट मैच में सिराज ने दोनों पारियों में 3 विकेट झटके। इन 3 विकेट की मदद से वो इस साल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और इस साल क्रिकेट के लंबे प्रारूप में उनके विकेटों की संख्या अब 37 हो चुकी है। उन्होंने मुजरबनी को पछाड़ दिया जिन्होंने इस साल अब तक 36 विकेट अपने नाम किए हैं। 

साल 2025 में सिराज ने अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 37 विकेट लिए हैं जिसमें 5 विकेट हॉल 2 बार जबकि 4 विकेट हॉल भी दो बार लेने का कमाल उन्होंने किया है। इस दौरान एक पारी में उन्होंने बेस्ट गेंदबाजी 70 रन देकर 6 विकेट रहा है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर मौजूद मुजरबानी की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 36 विकेट लिए हैं जिसमें 3 बार 5 विकेट लेने का कमाल भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील